पंजाब में रेल संपर्क और बुनियादी ढांचा मजबूत करने के प्रति केंद्र सरकार की वचनबद्धता को देखते हुए दिल्ली-मोगा एक्सप्रेस रेलगाड़ी का विस्तार अब फिरोजपुर कैंट तक कर दिया गया है।
रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सोशल मीडिया पोस्ट पर इसकी घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब के प्रति उनके अपार स्नेह और प्रतिबद्धता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।
अब यह रेलगाडी दिल्ली से जाखल और लुधियाना होते हुए दोपहर एक बजकर 57 मिनट पर मोगा पहुंचेगी और दो मिनट बाद फिरोजपुर कैंट के लिए प्रस्थान करेगी। जहां यह दोपहर तीन बजे पहुंचेगी। वापसी में, रेलगाडी दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर फिरोजपुर कैंट से चलेगी और रात 11 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।
श्री रवनीत ने कहा कि इसके साथ ही लंबे समय से चली आ रही फिरोजपुर और इसके आसपास के इलाकों के लोगों की मांग पूरी हो गई है।
Site Admin | नवम्बर 1, 2025 7:46 अपराह्न
पंजाब में रेल संपर्क मजबूत दिल्ली-मोगा एक्सप्रेस रेलगाड़ी अब फिरोजपुर कैंट तक