अगस्त 28, 2025 10:06 पूर्वाह्न

printer

पंजाब में मूसलाधार बारिश से बाढ़ का कहर, सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि जलमग्न

पंजाब में मूसलाधार बारिश से उत्‍पन्‍न बाढ़ का प्रकोप लगातार जारी है। राज्‍य के कई जिलों में सैंकड़ों एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई है। भारतीय सेना, वायु सेना, बीएसएफ और एनडीआरएफ के साथ-साथ पंजाब पुलिस तथा स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। मौजूदा स्थिति को देखते हुए रेलवे ने 65 ट्रेनें रद्द कर दी हैं जबकि 25 को बीच में ही रोक दिया गया है।

 

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरदासपुर में प्रभावित इलाकों का दौरा किया