मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 30, 2025 1:59 अपराह्न

printer

पंजाब में बाढ़ से हालात गंभीर, पहाड़ी इलाकों से आ रहा पानी बना मुसीबत

पंजाब में पहाड़ी इलाकों से लगातार पानी प्रवाह राज्य के लिए मुसीबत बना हुआ है। रावी नदी में अब तक 14.11 लाख क्यूसेक से ज़्यादा पानी आ चुका है। इससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। यह राज्य में अब तक का सबसे ज़्यादा पानी का बहाव है। वर्ष 1988 में, राज्य में भीषण बाढ़ के समय पानी का बहाव 11.20 लाख क्यूसेक था। पौंग और अन्य बांधों में पानी बढ़ गया है  जिसे नियंत्रित तरीके से छोड़ना पड़ रहा है।

   

हालांकि राज्य के माझा और दोआबा क्षेत्रों के कुछ जिलों में पानी कम हुआ है, लेकिन 7 जिलों के प्रभावित इलाकों के लोगों की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं। पंजाब में अगले तीन दिनों तक कुछ जगहों पर मूसलाधाार बारिश की मौसम संबंधी चेतावनी लोगों के साथ-साथ राज्य सरकार के लिए भी एक बड़ी चिंता का विषय है।

 

इस बीच, अमृतसर के अजनाला और रामदास इलाके भी प्रभावित हो रहे हैं। घग्गर नदी के उफान ने पटियाला ज़िले के कुछ इलाकों में भी समस्या पैदा कर दी है। फिर भी, स्थिति नियंत्रण में है क्योंकि सेना, भारतीय वायु सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पंजाब पुलिस और स्वयंसेवी संगठनों सहित सभी एजेंसियां ​​फंसे हुए लोगों को निकालने और उन्हें बचाने के लिए मिलकर काम कर रही हैं। उन्हें राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है।

 

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कल एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया। उन्होंने मुख्य सचिव श्री के.ए.पी. सिन्हा को राहत कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला