मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2025 8:18 अपराह्न

printer

पंजाब में बाढ़ के बाद हालात अब नियंत्रण में रहे हैं हालात

पंजाब में पिछले दो दिनों में बाढ़ से कोई और नुकसान नहीं हुआ है। हालात धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रहे है। पंजाब के जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने आकाशवाणी को बताया की आने वाले दिनों में तेज बारिश का कोई अनुमान नहीं है। यदि बाँधों से पानी का नियंत्रित बहाव सामान्य रहता है, तो स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ जाएगी। इस बीच प्रभावित लोगों की सामान्य जाँच और दवाइयाँ उपलब्ध कराने के लिए राज्य भर में कई चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। ज़िला प्रशासन मच्छरों और अन्य कीड़ों से क्षेत्रों को मुक्‍त रखने के लिए फ़ॉगिंग करवा रहा है।

  

  बड़ी संख्या में लोग गैर-सरकारी संगठनों के साथ मिलकर जहाँ भी आवश्यक हो तटबंधों को मज़बूत करने के लिए काम कर रहे हैं। सेना, वायु सेना, बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमों के साथ फंसे हुए लोगों को निकाल रहे हैं। उन्हें भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुएँ प्रदान कर रहे हैं। पंजाबी गायक भी लोगों को मदद करने में शामिल हैं। कृषि, वित्त, ऊर्जा और ग्रामीण विकास सहित कई मंत्रालयों के अधिकारियों की दो अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दलों ने केंद्र सरकार के लिए क्षति रिपोर्ट तैयार करने के वास्‍ते नुकसान का आकलन करना शुरू कर दिया है।