मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 19, 2024 12:39 अपराह्न

printer

पंजाब में फरिश्ते योजना आरम्‍भ होने के बाद सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई

पंजाब में फरिश्ते योजना आरम्‍भ होने के बाद सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ रही है और ऐसी दुर्घअनाओं में कई लोगों की जान बचाई जा रही है। पंजाब की राज्य स्वास्थ्य एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी बबीता ने बताया कि 66 ‘फरिश्ते’ स्वेच्छा से एजेंसी के साथ पंजीकृत हुए हैं। उन्होंने बताया कि कई अस्‍पतालों को इस योजना से जोड़ा गया है, जिससे संकट के समय पीडि़तों का उपचार सुनिश्चित किया जा सके।

इस योजना में आपातकालीन हेल्पलाइनों – 108, 1033 और 112 सड़क सुरक्षा बल को भी जोड़ा गया है। इससे पीड़ित को निकटतम अस्‍पताल से त्वरित परिवहन उपलब्‍ध कराया जा सकेगा। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार भारत में हर दिन लगभग एक हजार चार सौ सड़क दुर्घटनाएं और 400 मौतें होती हैं। वहीं पंजाब में सालाना लगभग पांच हजार लोगों की दुर्घटनाओं में मौतें होती हैं।

इस वर्ष जनवरी में शुरू हुई फरिश्ते योजना की मदद से 223 पीड़ितों का मुफ्त इलाज किया गया है।