मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 14, 2024 8:26 अपराह्न

printer

पंजाब में प्रदर्शनकारी किसानों ने एक बार फिर दिल्‍ली चलो अभियान को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया है

पंजाब में प्रदर्शनकारी किसानों ने एक बार फिर दिल्‍ली चलो अभियान को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि शम्‍भू बॉर्डर पर कुछ किसानों के घायल होने के बाद यह फैसला लिया गया है। हरियाणा पुलिस ने इन किसानों को हटाने के लिए आंसू गैस का इस्‍तेमाल किया था। सर्वोच्‍च न्‍यायालय के 18 दिनों से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्‍लेवाल को मैडिकल सहायता सुनिश्चित करने के निर्देष के बीच पटियाला उपायुक्‍त और जिला पुलिस प्रमुख ने आज उनसे मुलाकात की। किसान फसलों का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य सुनिश्चित करने और ऋण माफी की मांग को लेकर 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शम्‍भू और खनोरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

    शम्‍भु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के कारण अम्‍बाला जिले में व्‍यापक सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं। जिले के कुछ हिस्‍सों में आज से 17 दिसम्‍बर तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।