पंजाब में जेल ओलंपिक 2025 आज पटियाला की सेंट्रल जेल में शुरू हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन पटियाला जेल अधीक्षक वरुण शर्मा ने किया। यह पहली बार है कि राज्य की 25 जेलों से महिलाओं सहित कैदी वॉलीबॉल, कबड्डी, रस्साकशी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन और शॉट पुट जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
इसके बाद अंतर-क्षेत्र स्तर पर प्रतिस्पर्धा होगी। कल से शुरू हुए ओलंपिक का फाइनल 15 और 16 मार्च को होगा। सूत्रों का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से कैदियों को मनोवैज्ञानिक रूप से बेहतर नागरिक बनने के लिए अपनी गलतियों से सीखने और रचनात्मक सोच में मदद मिलती है।