पंजाब में रबी मौसम की फसलों में गेहूं की खरीद प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। इस खरीद प्रक्रिया को सुचारू तरीके से संचालित करने के लिए सरकार ने सभी प्रबंध पूरे कर लिए हैं। राज्य में इस बार 35.07 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की बुवाई की गई है और 161.30 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की पैदावार की उम्मीद है। खरीद के लिए 30,776. 36 करोड़ रुपए नकद कर्ज सीमा की ज़रूरत है।
इसमें से अप्रैल महीने के लिए 27077.91 करोड़ रुपए मिल गए हैं, जबकि मई महीने के लिए शेष रकम जल्द मिल जाएगी। पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा एक हजार 908 नियमित खरीद केंद्र घोषित किए हैं। खरीद एजेंसियों के प्रस्ताव अनुसार अलग-अलग एजेंसियों को इसकी अलॉटमेंट की गई है।
सरकार ने सभी उपायुक्तों को कहा है कि खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों को किसी किस्म की कोई दिक्कत पेश न आए। मंडियों में खरीद प्रक्रिया के सुचारू प्रबंधों के साथ बुनियादी सुविधाओं का भी ख़ास ख़्याल रखा जाए और किसानों को खरीद के उपरांत तुरंत भुगतान किया जाए।