सितम्बर 19, 2023 8:12 अपराह्न | पंजाब-बस हादसा

printer

पंजाब में कोटकपुरा रोड पर एक निजी बस के नहर में गिरने से 8 यात्रियों की मृत्‍यु और 11 अन्‍य घायल

पंजाब में श्री मुक्‍तसर साहिब जिले में झबेलवाली गांव के निकट कोटकपुरा रोड पर एक निजी बस के नहर में गिरने से 8 यात्रियों की मृत्‍यु हो गई और 11 अन्‍य घायल हो गए। आज दोपहर हुई दुर्घटना में लगभग सात यात्रियों के नहर के पानी में बह जाने की आशंका है। जिला प्रशासन ने दुर्घटना स्‍थल पर पहुंचकर राहत बचाव शुरू कर दिया और 35 यात्रियों को बचा लिया गया है।