पंजाब ने पहले ऐसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित जांच उपकरणों की शुरुआत की है जिससे स्तन कैंसर, सर्वाइकल केंसर और आंखों से जुड़ी रिफ्रेक्टिव त्रुटियों के शुरुआती निदान में मदद मिलेगी। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय केंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम के अनुसार 2024 में पंजाब में केंसर के 42, 228 मामले दर्ज किए गए थे, जो 2023 से 7% अधिक हैं। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार पंजाब में 30 से 49 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं में केवल 0.3% महिलाओं की स्तन केंसर और केवल 2.4% महिलाओं की सर्वाइकल केंसर की जांच हो सकी है।
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित उपकरणों की शुरुआत से शुरुआती निदान के लिए प्रतिदिन 600 आंखों की जांच और 300 स्तन तथा सर्वाइल केंसर की जांच में मदद मिल सकेगी।