पंजाब में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पठानकोट-डलहौजी-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा बह गया है। शहर के कई हिस्सों में भी बारिश का पानी भर गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। कपूरथला में, पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण व्यास नदी में बढ़ते जलस्तर ने एक अस्थायी बाँध को तोड़ दिया है, जिससे सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र के एक दर्जन से ज़्यादा गाँवों और कृषि भूमि में पानी भर गया है। सीमावर्ती गुरदासपुर ज़िले के कुछ हिस्सों में भी यही स्थिति बनी हुई है। राज्य के कुछ हिस्सों में सुबह से ही बारिश जारी है।