पंजाब के जालंधर में एक वरिष्ठ भाजपा नेता और पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोरंजन कालिया के घर पर देर रात एक ग्रेनेड जैसी वस्तु फेंकी गई। श्री कालिया पंजाब के पूर्व मंत्री भी हैं। इस हमले में बाल-बाल बच गए हैं।
उन्होंने आकाशवाणी संवाददाता को बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, हमलावर ई-रिक्शा पर आकर उनके घर पर ग्रेनेड फेंका था।
इस बीच, पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखर ने राज्य के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक पर राज्य की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह हमला दोनों की आपराधिक लापरवाही का परिणाम है।
जालंधर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री जाखर ने कहा कि यह एक सुनियोजित हमला है, जैसा कि पंजाब के विभिन्न स्थानों पर नियमित अंतराल पर हो रहे हैं। श्री कालिया भी उनके साथ थे।
जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि पुलिस टीमें मामले की जांच कर रही हैं। फॉरेंसिक टीमें भी धमाके में उपयोग की गई सामग्री की जांच का काम कर रही हैं।