पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में आज तड़के लुधियाना-अंबाला मुख्य रेल मार्ग पर दो मालगाड़ी टकरा गईं। इस दुर्घटना में दोनों ट्रेन ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें पटियाला में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना उस समय हुई, जब न्यू सरहिंद रेल स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ने पटरी पर पहले ही से खड़ी एक अन्य मालगाड़ी को टक्कर मार दी।
दुर्घटना से रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है और मरम्मत का काम जारी है।इससे 51 रेलगाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ा है और सात रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं