सितम्बर 14, 2023 1:46 अपराह्न | पंजाब-रोजा शरीफ

printer

पंजाब: फतेहगढ़ साहिब जिले के रोजा शरीफ सरहिन्‍द में हजरत शेख अहमद मुजद्दिद अलफसानी की याद में वार्षिक उर्स की शुरुआत हुई

पंजाब में फतेहगढ़ साहिब जिले के रोजा शरीफ सरहिन्‍द में हजरत शेख अहमद मुजद्दिद अलफसानी की याद में वार्षिक उर्स की कल शुरुआत हुई। तीन दिन के इस उर्स में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। इनमें अफगानिस्‍तान, पाकिस्‍तान और बांग्लादेश से आए श्रद्धालु भी हैं। रोजा शरीफ के खलीफा ने पर्याप्‍त सुरक्षा व्‍यवस्‍था और अन्‍य प्रबंधों के लिए जिला प्रशासन का आभार व्‍यक्‍त किया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला