मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 21, 2025 9:22 अपराह्न

printer

पंजाब: पूर्व पुलिस महानिदेशक मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक – मानवाधिकार मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन पर अपने बेटे अकील अख्तर की हत्या का आरोप है। प्राथमिकी में अकील की पत्नी और बहन का भी नाम है।
 
 
पंचकूला की पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता ने  बताया कि अकील अख्तर 6 अक्‍टूबर को अपने घर में मृत पाए गए थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच और पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया। परिवार ने मृत्‍यु का कारण नशीली दवाओं का ओवरडोज बताया था।
 
 
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अकील का एक वीडियो अब सामने आया है जिसमें उसने दावा किया है कि उसका परिवार उसकी हत्या की साजिश रच रहा है।