जनवरी 6, 2026 1:41 अपराह्न

printer

पंजाब पुलिस ने संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने के आरोप में एक नाबालिग को हिरासत में लिया

 
 
पंजाब पुलिस ने सीमावर्ती ज़िले पठानकोट में एक 14 वर्षीय नाबालिग को जम्मू के संवेदनशील रक्षा प्रतिष्ठानों के वीडियो और तस्वीरें पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के एजेंटों सहित अपने सहयोगियों से साझा करने के आरोप में हिरासत में लिया है। नाबालिग, पिछले एक साल से अधिक समय से ऑनलाइन माध्यम से उनके संपर्क में था।
 
 
पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दिलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि उन्हें पठानकोट में संवेदनशील जानकारी जुटाने के समय इसकी सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस, केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के कुछ अन्य युवाओं की इस मामले में संलिप्तता के बारे में जांच कर रही है।