मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 9, 2025 12:42 अपराह्न

printer

पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के कार्यकर्ता की आतंकी साजिश को किया नाकाम

पंजाब में आज पुलिस के गैंगस्टर रोधी कार्यबल ​​ने, पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के कार्यकर्ता की, राज्य में शांति भंग करने की एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है।

 

    पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया है कि एक खुफिया ऑपरेशन में, पुलिस ने बड़ी मात्रा में आतंकवादी हार्डवेयर बरामद किया है। इसमें गुरदासपुर के एक जंगल से दो एके-47 राइफल, 16 ज़िंदा कारतूस, दो मैगज़ीन और दो पी-86 हथगोले शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जाँच से पता चलता है कि पाकिस्तान की आईएसआई का समर्थन प्राप्त बब्बर खालसा इंटरनेशनल के कार्यकर्ता हरविंदर रिंदा ने, राज्य में कई जगहों पर हमले करने की पूर्व-नियोजित योजना के तहत पाकिस्तान स्थित एजेंसियों के साथ मिलकर इस खेप को भारत में पहुँचाया। रिंदा के साथियों तक पहुँचने से पहले ही यह खेप बरामद कर ली गई। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जाँच जारी है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला