पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की आईएसआई और आतंकी समूहों की नई साजिश को विफल कर दिया है, जिसके तहत वे राज्य में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स से जुड़े सभी 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने राज्य में पुलिस प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर आठ बम विस्फोट किये थे। उनके पास से दो एके-47 राइफल, पांच ग्रेनेड, दो ग्लॉक पिस्तौल और एक किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि पाकिस्तान के ये आतंकी संगठन पंजाब के गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों की मदद से राज्य के सीमावर्ती जिलों में युवाओं को लुभाकर अपने इरादों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे।
Site Admin | दिसम्बर 30, 2024 9:21 अपराह्न
पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की आईएसआई और आतंकी समूहों की नई साजिश को किया विफल
