पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान आधारित मादक पदार्थ के गिरोह का भंडाफोड किया है और एक सौ पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस के जवाबी खुफिया विंग ने शनिवार देर रात अमृतसर में छह पिस्तौल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया और हेरोइन तथा लगभग 32 किलोग्राम कैफीन एनहाइड्रोस, 17 किलोग्राम डीएमआर बरामद की है।
पंजाब पुलिस के प्रमुख गौरव यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि तस्कर पाकिस्तान से रबर टायर वाले ट्यूब में मादक पदार्थ भेजने के लिए जल मार्ग का इस्तेमाल करते थे। उन्होंने कहा कि इस खुफिया अभियान में विदेश आधारित ड्रग तस्करों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है।
हमारे जालंधर संवाददाता ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि इस मादक पदार्थ के गिरोह में संलिप्त और लोगों को गिरफ्तार करने के लिए जांच चल रही है।