पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान – आईएसआई समर्थित एक आतंकी गुट का भंडाफोड करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें बटाला और गुरदासपुर में हाल ही में पुलिस के दो प्रतिष्ठानों पर हथगोले फेंकने का मुख्य साजिशकर्ता भी शामिल है।
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि इस गुट का संचालन आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल और दो विदेशी हेंडलर करते हैं। उन्होंने दावा किया कि इसके साथ ही राज्य पुलिस ने विभिन्न जिलों में पुलिस प्रतिष्ठानों पर हमले की घटनाओं का मामला सुलझा लिया है।
इस बीच, इन पांच लोगों में से दो के साथ संक्षिप्त मुठभेड भी हुई। पुलिस ने दो पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए है। इस मामले की जांच चल रही है और इसमें कुछ और गिरफ्तारियां और बरामदगी होने की संभावना है।