मई 15, 2025 6:03 अपराह्न

printer

पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए संगरूर जेल के भीतर चल रहे एक तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया

पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए संगरूर जेल के भीतर चल रहे एक तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में जेल के सुरक्षा प्रभारी, पुलिस उप-अधीक्षक गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

    पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि डीएसपी गुरप्रीत सिंह को ड्रग तस्करी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल होने और जेल के अंदर मोबाइल फोन की आपूर्ति तथा अपने परिवार से जुड़े यूपीआई खातों के माध्यम से भुगतान स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान जेल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मनप्रीत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया, जो कथित तौर पर तस्करी में कैद गुरविंदर सिंह के साथ मिलकर काम करता था। ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 4 किलो मादक पदार्थ, साढ़े पांच लाख रुपये की ड्रग मनी और जिंदा कारतूस के साथ एक पिस्तौल भी बरामद की है। इसके अलावा, जेल के अंदर छापेमारी के दौरान नौ मोबाइल फोन, चार स्मार्टवॉच, 50 ग्राम अफीम और अन्य प्रतिबंधित वस्‍तुएं बरामद की गईं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला