पंजाब पुलिस ने अमृतसर में मंदिर पर हुए हमले के एक आरोपी को मार गिराया है। आज सुबह अमृतसर में एक मुठभेड़ के दौरान उसे मार गिराया गया, एक अन्य आरोपी भाग निकला। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि घायल होने के बाद आरोपी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। मुठभेड़ के दौरान हेड कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह घायल हो गए।
दोनों आरोपी 14 मार्च की रात को इस मंदिर पर ग्रेनेड हमले में शामिल थे, जिससे इसकी दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।