पंजाब पुलिस ने हाल ही में अमरीका से निर्वासित हुए भारतीयों की शिकायत पर आठ ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये सभी लोग पंजाब से हैं और इन एजेंटों ने अमरीका में प्रवेश के झूठे वादे करके उन्हें धोखा दिया था।
पुलिस ने इस मामले में एक विशेष जांच दल का गठन किया है। इस महीने की 5 तारीख को 104 भारतीयों को लेकर एक अमरीकी विमान अमृतसर के हवाई अड्डे पर उतरा था।