पंजाब पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने देश भर के हजारों लोगों से करोडों रुपयों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय म्यूल एकाउंट रैकेट का पर्दाफाश किया है। म्यूल एकाउंट धोखाधड़ी के तहत गैरकानूनी गतिविधियों के लिये प्राप्त धन को अवैध रूप से किसी अन्य के बैंक खाते में अंतरित किया जाता है। गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के सहयोग से यह रैकेट चलाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से दस लाख 96 हजार नकद, 32 डेबिट कार्ड, दस सिम कार्ड और 15 बैंक पासबुक बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 21 से 24 साल के बीच है और वे अमृतसर और फाजिल्का के रहने वाले हैं।
Site Admin | अगस्त 22, 2025 7:28 पूर्वाह्न
पंजाब पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने करोडों रुपयों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय म्यूल एकाउंट रैकेट का किया पर्दाफाश
