पंजाब में, पुलिस की वित्तीय धोखाधडी की खबर देने वाली, साइबर अपराध डिवीजन की हेल्पलाइन को वर्ष 2024 के दौरान 35 हजार शिकायतें मिलीं। इनमें चार सौ 76 करोड रूपये से अधिक की धोखाधडी के मामले शामिल हैं। पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह ने बताया है कि ऑनलाइन धोखाधडी की सूचना में वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में 82 प्रतिशत वृद्धि हुई।
श्री सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष साइबर धोखाधडी के मामले में 64 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के साइबर अपराध डिवीजन की वित्तीय धोखाधडी से संबंधित हेल्पलाइन ने ऐसे सात हजार पांच सौ यूआरएल ब्लॉक किये है। ऑनलाइन वित्तीय धोखाधडी के बारे में खबर देने के लिए लोगों को वित्तीय साइबर धोखाधडी हेल्पलाइन नम्बर -1930 पर रिपोर्ट करनी चाहिए।