मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 30, 2025 2:14 अपराह्न

printer

पंजाब: पाकिस्तान से संचालित अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्‍कर गिरोह को किया गया ध्वस्त

पंजाब पुलिस, सीमा सुरक्षा बल-बीएसएफ और राजस्थान पुलिस के संयुक्त अभियान में पाकिस्तान से संचालित एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्‍कर गिरोह को ध्वस्त कर दिया गया है। पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने बताया कि इस बड़ी कार्रवाई में राजस्थान के बाड़मेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से 60 किलोग्राम से अधिक हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की गई है।

 

 

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान स्थित तस्कर तनवीर शाह और कनाडा स्थित हैंडलर जोबन कलेर इस कार्टेल को संचालित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर से 9 प्रमुख गुर्गों और हवाला ऑपरेटरों को भी गिरफ्तार किया गया है।