मई 30, 2025 12:13 अपराह्न

printer

पंजाब: पटाखा फैक्‍टरी में विस्‍फोट से चार लोगों की मौत, कई घायल

पंजाब में कल देर रात श्री मुक्‍तसर साहिब जिले के लुम्‍बी इलाके में पटाखा फैक्‍टरी में विस्‍फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई और 34 लोग घायल हो गए हैं। वरिष्‍ठ पुलिस उप-अधीक्षक जसपाल सिंह ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है और उनका विभिन्‍न अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विस्‍फोट का कारण अभी स्‍पष्‍ट नहीं है लेकिन दो मंजिला पटाखा फैक्टरी मलबे में बदल गई है। मृतकों की पहचान की अ‍भी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि पटाखा फैक्‍टरी में काम करने वाले अधिकतर मजदूर उत्‍तर प्रदेश और बिहार के हैं।