पंजाब में कल रात गुरदासपुर सेक्टर में विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल का एक कर्मी घायल हो गया। विस्फोट में बीएसएफ और किसानों को निशाना बनाया गया था।
यह घटना उस समय हुई जब बीएसएफ की टीम पाकिस्तान से लगी सीमा सुरक्षा बाड़ के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें भारतीय क्षेत्र में संदग्धि वस्तु नजर आई।
छानबीन के दौरान टीम ने संदिग्ध आईईडी की पहचान की जिसके तार खेतों में छुपाए गए थे। क्षेत्र में कई आईईडी लगाई गई थी।
क्षेत्र की घेराबंदी करके आईईडी हटाने की कोशिश में विस्फोट हो गया, जिससे बीएसएफ जवान के पैर में चोट आई। जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब वह सुरक्षित है।
बीएसएफ का बम निष्क्रिय करने वाला दस्ता मौके पर पहुंच गया है और क्षेत्र की अच्छी तरह जांच की गई। सभी आईईडी निष्क्रिय कर दी गई हैं।