मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 3, 2025 12:51 अपराह्न

printer

पंजाब: कैदियों को रिहाई के बाद समाज की मुख्यधारा में वापस लाने के लिए 15 शिक्षकों को स्थायी रूप से नियुक्त किया गया

पंजाब में कैदियों को शिक्षित कर उन्‍हें रिहाई के बाद समाज की मुख्यधारा में वापस लाने के लिए 15 शिक्षकों को स्थायी रूप से नियुक्त किया गया है। ये शिक्षक न केवल कैदियों को बल्कि उनके बच्चों को भी पढ़ाएंगे।

 

पंजाब के जेल मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि ये शिक्षक कैदियों के भावी जीवन महत्‍ववपूर्ण परिवर्तन लायेंगे। उन्होंने बताया कि विभाग की ‘सिख्य दात परियोजना’ के तहत वर्तमान में लगभग 2200 कैदी विभिन्न शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में नामांकित हैं।

 

वहीं जनवरी 2025 में 513 कैदियों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर और दर्जी के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। ये पाठ्यक्रम पंजाब कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित किए जाएंगे।

 

जेल विभाग ने वर्ष 2024-25 के दौरान 3,070 कैदियों को विभिन्न कौशल में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा है। अब तक 1600 से ज़्यादा कैदियों को जूट और सॉफ्ट टॉय बनाने, ब्यूटीशियन, कंप्यूटर कोर्स, प्लंबिंग तथा डेयरी फार्मिंग जैसे कई अन्य कौशलों में प्रशिक्षित किया जा चुका है। कैदियों को प्रमाणपत्र भी दिए जाते हैं ताकि जेल से रिहा होने के बाद उन्हें रोज़गार मिल सके।