मई 30, 2024 8:47 पूर्वाह्न

printer

पंजाब के होशियारपुर में पीएम करेंगे चुनावी रैली, ‘आप’ ने भी झोंकी ताकत

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पंजाब में प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी आज होशियारपुर में रैली को संबोधित करेंगे। रैली को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अमृतसर, फरीदकोट और रूपनगर में पार्टी उम्मीदवारों के लिए रैली करेंगे।

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्‍य के मुख्‍यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान का विभिन्न जिलों में रोड शो करने का कार्यक्रम है।

इस बीच शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कल शाम अमृतसर में पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।