पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि अगर पंजाब के युवाओं को नशे की लत से नहीं रोका तो इसके घातक परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि नशे की लत के मामले में पंजाब देश में सबसे आगे है। एक सर्वेक्षण के अनुसार यहां 22 लाख लोग नशा करते हैं। उन्होंने इस बुराई को खत्म करने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया।
राज्यपाल गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक से शुरू हुई 6 दिवसीय पदयात्रा पर अमृतसर में हैं। यात्रा का समापन कल जलियांवाला बाग में होगा।