पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कल तीर्थ यात्रा योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। यह पहल सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वें शहीदी दिवस को समर्पित है। श्रद्धालुओं को श्री हरमंदिर साहिब, दुर्गियाना मंदिर, भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल, जलियांवाला बाग, विभाजन संग्रहालय और अमृतसर के अन्य धार्मिक स्थानों के अलावा पंजाब के अन्य पवित्र स्थलों तथा हिमाचल प्रदेश में माता नैना देवी के दर्शन कराए जाएंगे। इस योजना का लाभ 50 वर्ष और उससे अधिक आयु के श्रद्धालु उठा सकते हैं।
Site Admin | अक्टूबर 30, 2025 12:38 अपराह्न
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तीर्थ यात्रा योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया