आम चुनाव की घोषणा होने के एक दिन बाद पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा है कि राज्य पुलिस स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पुलिस महानिदेशक के साथ विशेष पुलिस महानिदेशक-कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने आज चण्डीगढ से राज्य के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ऑनलाइन संबोधित किया।
पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान अंतिम चरण में पहली जून को होगा।