पंजाब के अमृतसर में मजिथा रोड स्थित एक औषधि विनिर्माण कारखाने में आग लगने से एक महिला सहित चार लोगों की मृत्यु हो गई। कई कर्मचारी कारखाने की इस भीषण आग में फंस गये थे।दमकल कर्मियों ने देर रात आग पर काबू पाया।
News On AIR | अक्टूबर 6, 2023 1:08 अपराह्न | पंजाब-आग
पंजाब के अमृतसर में एक औषधि विनिर्माण कारखाने में आग लगने से एक महिला समेत 4 लोगों की मृत्यु
