नवम्बर 27, 2025 2:17 अपराह्न

printer

पंजाब: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रणसिंह कलां गांव का दौरा किया, पराली न जलाने के लिए किसानों की सराहना की

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पंजाब के मोगा ज़िले के रणसिंह कलां गांव का दौरा किया और पिछले छह वर्षों से पराली न जलाने के लिए किसानों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि को देश के सामने उदाहरण के तौर पर प्रस्‍तुत करना चाहिए, जिससे दूसरे ग्रामवासी भी इसका अनुसरण कर सकें।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. एम. एल. जाट के साथ श्री चौहान ने किसानों को धान की फसल में कम पानी का उपयोग करने के तरीके भी बताए।

बाद में, कृषि मंत्री जालंधर के मनरेगा लाभार्थियों से बातचीत करेंगे और केंद्र तथा राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। इसके बाद श्री चौहान, जालंधर के बादशाहपुर के केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान में किसानों से भी बातचीत करेंगे।