पंजाब की चार विधानसभा सीटों के उप-चुनाव के लिए प्रचार कल शाम समाप्त हो गया। ये उप-चुनाव होशियारपुर के चब्बेवाल, गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक, श्री मुक्तसर साहिब के गिद्दड़बाहा और बरनाला सीटों के लिए कराए जा रहे हैं।
इन चुनावों में मुख्य मुक़ाबला सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है। शिरोमणि अकाली दल इन उप-चुनावों में हिस्सा नहीं ले रही है। मतगणना 23 नवंबर को होगी।