मई 29, 2024 2:06 अपराह्न

printer

पंजाब: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने चुनावी रैली में कहा- किसानों को दिया जाएगा न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य, ऋण भी किए जाएंगे माफ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा है कि पंजाब में ड्रग एक गंभीर समस्या है और ये समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। लुधियाना में आज एक रैली को संबोधित करते हुए उन्‍होंने इस मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई करने की आवश्‍यकता की बात कही। श्री गांधी ने किसानों को न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य कार्यान्वित करने का वचन दिया और कहा कि किसानों के ऋण भी माफ कर दिये जाएंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस चुनाव के जरिये वे संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।