सरकार पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्यों के लिए हज़ारों प्रशिक्षित मेरा युवा भारत आपदा मित्र तैनात करेगी। नई दिल्ली स्थित एम वाई भारत मुख्यालय में उच्च स्तरीय बैठक में खेल और युवा कार्यक्रम मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी। उन्होंने एम वाई यानी मेरा युवा भारत स्वयंसेवकों और जिला युवा अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए जिलाधिकारियों के साथ मिलकर काम करें। एम वाई भारत राष्ट्रव्यापी प्लेटफ़ॉर्म है, जिसे स्वयंसेवा और अनुभव सम्बंधी शिक्षा के माध्यम से युवाओं को जोड़ने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए बनाया गया है।
Site Admin | सितम्बर 6, 2025 7:40 पूर्वाह्न
पंजाब और हिमाचल में बाढ़ राहत हेतु हज़ारों आपदा मित्र तैनात होंगे: केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया
