दिसम्बर 2, 2025 6:32 अपराह्न

printer

पंजाब और जम्मू के सीमावर्ती इलाकों में सुरंग-रोधी प्रणाली शुरू: बी.एस.एफ.

सीमा सुरक्षा बल-बी.एस.एफ. ने हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए सुरंग खोदने और पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को भेजने की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए पंजाब और जम्मू के सीमावर्ती इलाकों में सुरंग-रोधी प्रणाली स्थापित करना शुरू कर दिया है। मोहाली में बीएसएफ (पश्चिमी कमान) के एडीजी सतीश एस खंडारे ने कहा कि यह उन्नत प्रणाली सीमावर्ती इलाकों में ऐसी गतिविधि की सूचना देगी।

 

ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान बीएसएफ की भूमिका पर श्री खंडारे ने कहा कि बल ने पाकिस्तानी आक्रमण का जवाब देने, सीमा चौकियों की रक्षा करने, दुश्मन के बुनियादी ढांचे को नष्ट करने और घुसपैठ के प्रयासों को विफल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ कर्मियों को उनकी बहादुरी के लिए दो वीर चक्र और आठ सौ 16 वीरता पदक से सम्मानित किया गया है।  बीएसएफ ने तस्करी और अवैध घुसपैठ से निपटने के लिए पाकिस्तान से लगी पश्चिमी सीमा पर महत्वपूर्ण जब्ती और गिरफ्तारी की है। बल ने इस वर्ष अब तक 53 पाकिस्‍तानी घुसपैठियों और तस्करों को पकड़ा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला