जनवरी 11, 2025 12:15 अपराह्न

printer

पंजाब: आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी की सिर में गोली लगने से मृत्‍यु

पंजाब में लुधियाना पश्चिम सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी की कल देर रात सिर में गोली लगने से मृत्‍यु हो गई। सूत्रों के अनुसार आप विधायक को परिवार के सदस्यों द्वारा लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

परिवार के सदस्यों के अनुसार गोगी अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे तभी दुर्घटनावश रिवॉल्वर से गोली निकल जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। पंजाब आप अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने उनकी मृत्‍यु पर शोक व्यक्त किया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।