पंजाब में कल शाम जेलों में दो अलग-अलग तलाशी अभियान के दौरान आपराधिक षडयंत्र और नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में दो वरिष्ठ जेल अधिकारियों और चार अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें होशियारपुर केन्द्रीय कारागार के अधीक्षक, चार कर्मचारी और अमृतसर जेल का वार्डन शामिल है। इन लोगों को अमृतसर और होशियारपुर के जेलों में कैदियों को नशीली दवाईयों की आपूर्ति में शामिल होना पाया गया है। पहले से ही सजायाफ्ता तीन कैदियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
मादक पदार्थ रोधी कार्यबल के प्रमुख नीलाभ किशोर ने बताया है कि होशियारपुर जेल में जांच के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। जांच से पता चला है कि कई कैदी भ्रष्ट जेल कर्मचारियों की मदद से नशीली दवाईयों की तस्करी कर रहे हैं।
एक अन्य मामले में अमृतसर जेल के वार्डन को भी कैदियों को नशीली दवाईयां देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अमृतसर जेल के अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया है कि कर्मचारियों से नशीले पाउडर, नशीली दवाईयां और 63 हजार नकद मिले हैं।