पंजाब में आगामी वैसाखी त्यौहार के मद्देनजर लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर ‘नाइट डोमिनेशन’ यानी रात्रि गश्त शुरू की जा रही है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कल देर रात जालंधर, अमृतसर और कई अन्य स्थानों पर कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस अभियान का नेतृत्व किया। पत्रकारों से बातचीत में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सीमावर्ती राज्य होने के कारण पंजाब, पाकिस्तान की आईएसआई जैसी बाहरी एजेंसियों के शांति और सद्भाव बाधित करने के प्रयासों के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।
श्री यादव ने राज्य में ग्रेनेड हमलों और हाल ही में जालंधर में भाजपा नेता के आवास पर हुए हमले के बारे में कहा कि ऐसी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।