पंजाब पुलिस ने अमृतसर में, अत्याधुनिक हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी के एक बड़े सीमा-पार नेटवर्क का खुलासा किया है। इस सिलसिले में, पाकिस्तान स्थित आईएसआई से संपर्क रखने के आरोप में, पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
राज्य के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी और उनसे हथियारों की ज़ब्ती से एक व्यापक आतंकवादी-गैंगस्टर गठजोड़ का संकेत मिलता है।