मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 5, 2025 11:00 पूर्वाह्न

printer

पंचायत भवनों को इंटरनेट से जोड़ा जाए: पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज

प्रदेश के पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने देहरादून में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में पंचायत भवनों को इंटरनेट से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन सेवाओं का लाभ मिलेगा। बैठक में 15वें वित्त आयोग के तहत आवंटित धनराशि के व्यय में तेजी लाने और पंचायत भवन निर्माण के लिये बजट 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने पर भी चर्चा हुई।
इसके अलावा, 29 विषयों के पंचायतों को हस्तांतरण की प्रगति, जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण और एक्सपोजर विजिट पर भी मंथन किया गया। सतपाल महाराज ने निर्देश दिए कि भविष्य में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी भ्रमण कार्यक्रमों में शामिल किया जाए और उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाए।