राज्य निर्वाचन आयोग ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को देखते हुए मतदाताओं के लिए पंचायत निर्वाचक नामावली में अपना नाम ऑनलाइन खोजने की सुविधा उपलब्ध करा दी है। मतदाता अब पोर्टल पर जाकर ‘‘पंचायत मतदाता खोजें‘‘ विकल्प के माध्यम से अपना नाम देख सकते हैं।
आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि यह सुविधा 17 जनवरी 2025 को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर दी गई है। जिन मतदाताओं के नाम पूर्व में किसी कारणवश छूट गए थे, उनके लिए 1 से 22 मार्च 2025 तक विशेष अभियान चलाकर ग्राम पंचायतों में नाम जोड़ने की प्रक्रिया की गई थी।
इसके अलावा, जिन लोगों ने इसके बाद आवेदन दिए हैं, उनके नाम भी जिला स्तर से स्वीकृति के बाद पोर्टल पर दिखाई देंगे। सचिव ने बताया कि अब भी जो पात्र मतदाता अपना नाम जोड़ना या संशोधित करना चाहते हैं, वे अपने निकटतम विकास खंड या तहसील कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं। आयोग का प्रयास है कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहे।