प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा 15 वें वित्त आयोग और राज्य वित्त आयोग के तहत आवंटित धनराशि के सापेक्ष कम व्यय पर पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने नाराजगी जताई है।
उन्होंने अधिकारियों को 15 वें वित्त आयोग की धनराशि को शत-प्रतिशत खर्च करने के निर्देश दिए हैं। देहरादून में पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए सतपाल महाराज ने अधिकारियों से राज्य के विभिन्न जिलों में चल रही योजनाओं की पूरी जानकारी ली।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार का दोहराव नहीं होना चाहिए। पंचायती राज मंत्री ने केंद्र सरकार के माध्यम से पंचायत भवन निर्माण के लिए आवंटित 10 लाख रुपए की धनराशि को बढ़ाकर 20 लाख रुपए किए जाने के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए जल्द इसका प्रस्ताव कैबिनेट में लाने के निर्देश दिए।