पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह कल दिल्ली में ‘ग्राम पंचायत स्तर पर मौसम पूर्वानुमान’ का शुभारंभ करेंगे। पंचायती राज मंत्रालय, मौसम विभाग के सहयोग से ग्राम पंचायतों को पांच दिन का दैनिक मौसम पूर्वानुमान और प्रति घंटा मौसम पूर्वानुमान लगाने के लिए ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी पहल का शुभारंभ करेंगे। इसका उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाना और जमीनी स्तर पर आपदा तैयारियों को बढ़ाना है। इसका सीधा लाभ देश के किसानों और ग्रामीणों को होगा।
पंचायती राज मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि सरकार के 100 दिनों के एजेंडे के रूप में, इससे जमीनी स्तर पर शासन को मजबूत और टिकाऊ बनाने तथा कृषि को बढ़ावा मिलेगा। यह पहली बार है कि ग्राम पंचायत स्तर पर मौसम विभाग के सेंसर कवरेज से स्थानीय मौसम पूर्वानुमान उपलब्ध होंगे। पूर्वानुमानों को मंत्रालय के डिजिटल प्लेटफॉर्म: ई-ग्रामस्वराज और मेरी पंचायत ऐप के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा।