पंचायती राज मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में 500 नए पंचायत घर यानी ग्राम परिषद कार्यालय को मंजूरी दी है। राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायती राज सचिव मोहम्मद एजाज़ असद ने कल इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ ब्लॉक और पंचायत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि अन्य में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद क्षेत्रों की पहचान कर ली है और वहां के मुद्दों को सुलझाने के लिए समय सीमा निधारित की गई है। श्री असद ने यह भी कहा कि खस्ताहाल पंचायत घरों को कामकाज के योग्य बनाया जा रहा है।
Site Admin | नवम्बर 29, 2024 8:36 पूर्वाह्न
पंचायती राज मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में 500 नए ग्राम परिषद कार्यालयों को मंजूरी दी
