आगरा में कल पंचायती राज मंत्रालय द्वारा ईज ऑफ़ लिविंग पर आधारित द्वितीय पंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारम्भ केंद्रीय मत्स्य पालन, पशु पालन, डेयरी एवं पंचायती राज राज्यमंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल और प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने किया। सम्मेलन में जमीनी स्तर पर सेवा वितरण को बढ़ावा देने के विषय पर मंथन किया गया। पंचायत सम्मेलन में उत्तर प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, नागालैंड, उत्तराखंड सहित आठ राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और शासन से अनुभव साझा किये।