मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 13, 2024 6:33 अपराह्न

printer

पंचायती राज मंत्रालय कल नई दिल्ली में वित्‍त आयोग के एक दिवसीय सम्‍मेलन का आयोजन करेगा

पंचायती राज मंत्रालय कल नई दिल्ली में वित्‍त आयोग के एक दिवसीय सम्‍मेलन का आयोजन करेगा। इसका विषय विकास के लिए वित्‍तीय शक्तियों का विकेंद्रीकरण है। सम्‍मेलन का आयोजन 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉक्‍टर अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में किया जाएगा। यह सम्‍मेलन ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए धन के प्रभावी ढंग से आवंटन में राज्य वित्त आयोगों की भूमिका पर चर्चा करने और इसमें वृद्धि के लिए प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाएगा। सम्‍मेलन में 16वें वित्त आयोग के सदस्‍य, पंचायती राज मंत्रालय, वित्‍त मंत्रालय और आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी हिस्‍सा लेंगे।